प्रयागराज पथरचट्टी और पजावा में हुआ राम राज्याभिषेक:पुष्प वर्षा के बीच सिंहासन पर विराजे प्रभु श्रीराम जयकारों से गूंजा प्रयागराज
शारदीय नवरात्र और विजयदशमी पर्व के अवसर पर सोमवार को प्रयागराज की रामलीलाओं में धार्मिक उल्लास और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। पथरचट्टी, दारागंज और पजावा की रामलीला कमेटियों में आयोजित राज्याभिषेक, राजगद्दी और भरत मिलाप समारोहों ने भक्तिमय वातावरण बना दिया। पथरचट्टी रामलीला कमेटी के दशहरा महोत्सव का समापन प्रभु श्रीराम के राज्याभिषेक समारोह के साथ हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 21 वेदपाठी ब्राह्मणों ने स्वस्तिवाचन किया। अध्यक्ष पं. मुकेश कुमार पाठक और महामंत्री विजय सिंह ने विधिविधान से पूजन कर प्रभु श्रीराम को सिंहासन पर विराजमान कराया। सिंहासन के समीप लक्ष्मण विराजे रहे और दोनों की आरती उतारी गई। पुष्प वर्षा और “सियावर रामचंद्र की जय के जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा। मेयर गणेश केसरवानी ने प्रभु की आरती कर सभी के कल्याण की कामना की। भजन संध्या में प्रसिद्ध गायक सूर्य प्रकाश दुबे ने “मंगल भवन अमंगल हारी” और “मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है” जैसे भजनों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। वहीं दारागंज रामलीला कमेटी द्वारा प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण का संगम स्नान तथा भरत मिलाप का आयोजन किया गया। श्रृंगार भवन से निकली प्रभु की सवारी संगम पहुंची, जहां तीर्थ पुरोहितों ने विधिविधान से स्नान व आरती कराई। शाम को पं. सियाराम शास्त्री की अगुवाई में भरत मिलाप की लीला हुई, जिसमें श्रीराम और भरत के गले मिलने के दृश्य पर जयकारों की गूंज उठी। कमेटी के अध्यक्ष कुल्लू यादव और महामंत्री जितेंद्र गौड़ ने कमेटी की 49वीं स्मारिका का विमोचन किया। देर रात भगवान की सवारी नागवासुकि मंदिर पहुंची, जहां प्रभु श्रीराम को राजगद्दी पर विराजमान कराया गया। इसी क्रम में महंत बाबा हाथीराम पजावा रामलीला कमेटी की ओर से राजगद्दी समारोह का आयोजन हुआ। 11 ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रभु श्रीराम का तिलक किया और उन्हें राजगद्दी पर विराजित कराया। भजन संध्या में श्रुति श्रीवास्तव और साथियों ने “युग रामराज का आ गया” और “मेरे घर राम आए हैं” जैसे भजनों से माहौल भक्तिमय बना दिया। पूरे शहर में रामभक्ति और जयकारों की गूंज से दशहरा पर्व का समापन दिव्य माहौल में हुआ।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bpBGnkD
Leave a Reply