प्रयागराज जा रही तीर्थयात्रियों की बस पलटी, 18 घायल:सुल्तानपुर में गाय बचाने को बचाने में हादसा, नवजात बच्चा तलाश के बाद मिला

सुल्तानपुर जिले में बीती रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तीर्थयात्रियों से भरी एक बस अचानक अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज के पास पलट गई। हादसे में करीब 18 यात्रियों को हल्की चोटें आईं, जबकि बस में सवार 52 तीर्थयात्रियों की जान बाल-बाल बच गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाय को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा यह घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भुलकी-सौरमऊ बाईपास ओवरब्रिज के पास रात करीब 2 बजे हुई। बस चालक अनीस अहमद ने बताया कि बहराइच से प्रयागराज जा रही बस (UP 72 M 0587) अचानक एक गाय के सामने आ जाने से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग और पुलिस बने सहारा घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक धर्मेंद्र द्विवेदी और सहसंयोजक राजीव तिवारी भी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था की। नवजात बच्चे के मिलने पर राहत की सांस हादसे के दौरान एक तीन महीने का नवजात बच्चा अपनी मां से बिछड़ गया था। काफी तलाश के बाद बच्चा सुरक्षित मिल गया। मासूम के मिलने पर वहां मौजूद लोग भावुक हो उठे। स्वयंसेवकों ने किया सेवा कार्य जिले के विख्यात सर्जन और संघ संचालक डॉ. एके सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओम शाखा के स्वयंसेवकों को सेवा कार्य के लिए भेजा। स्वयंसेवकों ने घायलों की मदद की और सभी यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रोडवेज की नई बस की व्यवस्था कराई। इस मौके पर द्वारिका नाथ पांडे, रमेश सिंह बिसेन, रामस्वारथ वर्मा, अवनीश तिवारी, डॉ. ओंकारनाथ कौशल, शीतल, आनंद मिश्रा, शिवशंकर पांडे और लक्ष्मी नारायण सिंह समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4ZXiNEG