प्रयागराज के सिविल लाइंस में दशहरे का जश्न:जादूगरी और रामदल की झांकियों ने बिखेरा अपना जलवा; देखिए तस्वीरें
प्रयागराज के सिविल लाइंस में रविवार को दशहरा मेले का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें शहर भर से लोगों ने शिरकत की। सुभाष चौराहे और एमजी रोड पर रंग-बिरंगी लाइटिंग, झांकियां, डांडिया एवं DJ प्रतियोगिता के कार्यक्रमों ने युवाओं में उत्साह भर दिया। लोग अपने परिवार के साथ मेले में लाइटिंग को निहारते नजर आए। मेले में एक तरफ जादूगरी तो वहीं दूसरी ओर रामदल रामदल की झांकियों ने लाेगाें को खूब रोमांचित किया। जिससे धार्मिक वातावरण में उत्सव का रंग घुल गया। सड़कें और चौराहे सजी हुई लाइटिंग के साथ जगमगाती रहीं। विभिन्न स्थानों पर खाने-पीने की दुकानों, खिलौनों व बच्चों के झूलों की व्यवस्था रही। मेले में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रशासन और पुलिस के हाथों रही, जिससे कोई व्यवधान नहीं हुआ। जगह जगह बैरियर लगा कर वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया। सुभाष चौराहा आने वाले मार्गों को बंद कर दिया गया था। सिर्फ पैदल चलने वाले राहगीरों के रास्तें खोले गए थे। दशहरा मेले की तारीखें शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जारी रहीं। सिविल लाइंस का मेला सबसे खास रहा। पारंपरिक संस्कृति और आधुनिक रंगों का मेल इस उत्सव में स्पष्ट तौर पर दिखा। जिससे प्रयागराज की सामाजिक पहचान और उत्सव धर्मिता को नया आयाम मिला।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XKnSdbZ
Leave a Reply