प्रयागराज एयरपोर्ट का रनवे ‘ब्लाक’, हवाई सेवाएं ठप:विमान में तकनीकी खराबी आई; रात 9 बजे तक सभी उड़ानें लखनऊ डायवर्ट
प्रयागराज एयरपोर्ट पर एक बड़ी टेक्निकल प्राब्लम खड़ी हो जाने से हड़कंप मच गया। ऐसे में हवाई यात्राओं को पूरी तरह रोक दिया गया। रन-वे को ब्लाक करना पड़ा। बमरौली एयरफोर्स अफसर और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी के आदेश पर उड़ानों को रोक दिया गया। भारतीय वायु सेना के एक विमान की लैंडिंग के दौरान उसमें तकनीकी खराबी आ गई। इसी के बाद रन-वे को तुरंत बंद कर दिया गया। वायु सेना ने तत्काल निर्देश जारी कर रात नौ बजे तक के लिए इमरजेंसी लगाते हुए उड़ानों पर रोक लगा दी। रन-वे को ‘ब्लाक’ कर दिया ह। इसकी वजह से एयरफोर्स के विमानों का आवागमन रुका। साथ ही हवाई यात्राओं वाले विमान भी थम गए। सभी उड़ानों को लखनऊ के लिए डायवर्ट किया गया
रनवे बंद होने की वजह से प्रयागराज आने वाली सभी उड़ानों को लखनऊ के लिए डायवर्ट कर दिया गया है। कई यात्री जो प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे थे, उन्हें विमानों के आवागमन बंद होने की सूचना मिलने पर भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह नौ बजे प्रयागराज से हैदराबाद के लिए एक विमान ने उड़ान भरी थी, जिसके तुरंत बाद यह घटना हुई। हवाई पट्टी की निगरानी वायु सेना के अधीन
प्रयागराज एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) और हवाई पट्टी की निगरानी वायु सेना के अधीन है। इसलिए तकनीकी खराबी के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए रन-वे को सील कर दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम पर अभी तक वायु सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर मुकेश चंद्र उपाध्याय ने उड़ानों को रोके जाने की बात मानी। कहा- सेना ने रात नौ बजे तक रनवे ब्लाक करने की सूचना दी है। उन्होंने कहा, “संभवत: विमान में तकनीकी खराबी के कारण ऐसा हुआ है, लेकिन बिना अधिकृत सूचना के कोई भी जानकारी साझा करना जल्दबाजी होगी। प्रयागराज आने वाले विमान लखनऊ डायवर्ट किए गए हैं।” दिल्ली, मुंबई की उड़ान लखनऊ डायवर्ट, दिल्ली-मुंबई-भुवनेश्वर की रद्द
एयरफोर्स के एक विमान का रन-वे पर निष्क्रिय (डिसेबल्ड) हो जाने के कारण रनवे को दोपहर 12:20 बजे से रात नौ बजे तक के लिए बंद करना पड़ा है। इससे हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। इसकी वजह से कई उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा, जबकि कई उड़ाने कैंसिल हो गईं। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक, रनवे पर फंसे विमान को हटाने का काम तेजी से चला। सुरक्षा कारणों से नागरिक उड़ानों के लिए रन-वे को लगभग नौ घंटे तक बंद रखा गया है। रनवे बंद होने के कारण प्रमुख एयरलाइंस की उड़ानें प्रभावित हुईं। एयरपोर्ट निदेशक मुकेश चंद्र उपाध्याय ने बताया- रनवे बंद होने के कारण प्रमुख एयरलाइंस की कई उड़ानें प्रभावित हुईं हैं। इंडिगो की उड़ानें- दिल्ली से प्रयागराज और मुंबई से प्रयागराज आने वाली उड़ानों को लखनऊ के लिए मोड़ दिया गया। प्रयागराज से दिल्ली, मुंबई और भुवनेश्वर जाने वाली उड़ानों को रद कर दिया गया। एलायंस एयर की उड़ानें- पंतनगर से प्रयागराज होकर दिल्ली जाने वाली उड़ान को वापस पंतनगर मोड़ दिया गया। दिल्ली से प्रयागराज होकर पंतनगर जाने वाली उड़ान को रद्द कर दिया गया। आकासा एयर की उड़ानें- मुंबई से प्रयागराज होकर वापस मुंबई जाने वाली दोनों दिशाओं की उड़ानों को रद्द कर दिया गया। एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी संबंधित एयरलाइन से संपर्क कर अपनी उड़ानों की जानकारी लेते रहें। रक्षा विमान के हटने के बाद देर शाम लगभग नौ बजे रनवे को फिर से नागरिक यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Py6Qsv9
Leave a Reply