प्रभारी मंत्री का अखिलेश पर वार:आजम खां पर बोले- अखिलेश कभी उनके साथ नहीं खड़े थे

बलिया में सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री गुरुवार को बलिया पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर मीडिया से खुलकर बातचीत की। समाजवादी पार्टी के इस आरोप पर कि सरकार विकास का रिकॉर्ड नहीं बना पाई, लेकिन आजम खां पर फर्जी मुकदमों का रिकॉर्ड बना दिया,” मंत्री ने तीखा पलटवार किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आजम खां पर जिन मामलों में मुकदमे दर्ज हुए और वे जेल गए, उस समय अखिलेश यादव ने कभी उनका साथ नहीं दिया। जब अखिलेश को मीडिया के माध्यम से पता चला कि आजम खां का झुकाव बसपा की ओर है, तब वे डर के कारण मिलने पहुंचे। मंत्री ने इसे “सिर्फ व्यक्तिगत राजनीति” बताते हुए कहा कि अगर ऐसा न होता तो अखिलेश यादव को आज ऐसे दिन नहीं देखने पड़ते। युवाओं के पलायन के सवाल पर मंत्री ने कहा कि पूरा देश और प्रदेश तेजी से विकास की राह पर है। जिलेवार यह नहीं कहा जा सकता कि किसी योजना से युवाओं को लाभ नहीं मिला। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की युवा उद्यमी ऋण योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना से हर युवा लाभान्वित हुआ है। मंत्री ने बताया कि 5 लाख रुपए तक की उद्यमी योजना और बढ़ते रोजगार के अवसरों ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में देश में सबसे ज्यादा स्टार्टअप शुरू हुए हैं, जिससे युवाओं को काम और आगे बढ़ने के नए अवसर मिले हैं। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था जब उत्तर प्रदेश से उद्योगपति पलायन कर रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर प्रदेश में 40 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव आकर्षित किए हैं। मंत्री ने दावा किया कि सरकार प्रदेश के हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और युवाओं को रोजगार, शिक्षा व उद्यम के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान कर रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nSElpFh