प्रधान पति ने रची अपनी हत्या की साजिश:हरदोई पुलिस ने देहरादून से किया बरामद, उधारी के पैसे वसूलने के लिए किया नाटक
हरदोई पुलिस ने हरपालपुर ब्लॉक के बेड़ीजोर ग्राम के प्रधान पति यतीश सिंह उर्फ कल्लू की गुमशुदगी का मामला सुलझा लिया है। यतीश सिंह को देहरादून से सकुशल बरामद किया गया है। उन्होंने अपनी हत्या की झूठी साजिश रची थी। बीते रविवार को यतीश सिंह अचानक लापता हो गए थे। उन्होंने अपने बहनोई को फोन कर अपनी हत्या की आशंका जताई थी और खुद को शहर कोतवाली क्षेत्र के मेढू गांव के पास बताया था। पुलिस को मौके से उनकी कार और मोबाइल फोन बरामद हुआ था, जिससे हड़कंप मच गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली शहर पुलिस, एसओजी, सर्विलांस टीम और पूर्वी जोन की विशेष टीम गठित की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और सर्विलांस तकनीक का उपयोग कर जांच शुरू की। कई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने यतीश सिंह को देहरादून से ढूंढ निकाला। पूछताछ में यतीश सिंह ने कबूल किया कि उसने अपनी हत्या की झूठी कहानी खुद गढ़ी थी। उसने बताया कि उसने अपने परिचित वीरेश सिंह उर्फ टिल्लू को रुपए उधार दिए थे, जो वह वापस नहीं कर रहा था। टिल्लू पर दबाव बनाने और उसे झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए यतीश ने अपनी गुमशुदगी और हत्या का नाटक रचा था। पुलिस ने यतीश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई की गई है। अधिकारियों के अनुसार आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। इस घटनाक्रम से पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने पर अन्य तथ्य सामने आएंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/snDCmhz
Leave a Reply