प्रधानाचार्य की अश्लील हरकत से छात्रा ने छोड़ा स्कूल:पिता को भी दी गालियां, स्कूल से नाम काटने की धमकी, DM ने दिया जांच का आदेश
यूपी के देवरिया में प्रधानाचार्य की अश्लील हरकतों के डर से 10वीं की छात्रा ने पिछले 20 दिन से स्कूल जाना छोड़ दिया। 16 वर्षीय छात्रा के पिता का आरोप है- प्रधानाचार्य ने अपने कार्यालय में बुलाकर छेड़खानी की, विरोध पर धमकाया। छात्रा ने किसी तरह कमरे से भागकर खुद को बचाया। जब परिजन इसकी शिकायत करने कॉलेज पहुंचे तो प्रधानाचार्य ने उसके पिता को भी सार्वजनिक रूप से बुरा-भला कहा। जातिसूचक बोले और बेटी का नाम स्कूल से काटने की धमकी दी। पिता का आरोप है कि उन्होंने प्रधानाचार्य के खिलाफ थाने में शिकायत की तो मुकदमा दर्ज नहीं लिया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री और शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक, गोरखपुर को लिखित शिकायत की। जिसके बाद डीआईओएस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी प्रधानाचार्य को शोकॉज किया गया है। पूरा मामला पढ़िए… मामला बलौचघाट थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा बाजार स्थित महंत त्रिवेणी पर्वत इंटर कॉलेज का है। जो 6वीं से 12वीं तक का सरकारी सहायता प्राप्त (ऐडेड) कॉलेज है। गांव की ही छात्रा ने यहां पिछले साल 9वीं में एडमिशन लिया था। इस साल 10वीं बोर्ड का रजिस्ट्रेशन हुआ था। छात्रा ने बताया- 12 सितंबर को सुबह करीब 10 बजे प्रधानाचार्य डॉ. शशिशेखर मिश्र ने अपने कार्यालय में बुलाया और छेड़खानी करने लगे। विरोध करने पर धमकाया। छात्रा किसी तरह कार्यालय के बाहर आ गई तो आरोपी ने पूरे स्कूल के सामने अपशब्द कहते हुए डांटना शुरू कर दिया। छात्रा रोते-बिलखते घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद छात्रा के पिता स्कूल पहुंचे और प्रधानाचार्य से पूछताछ की। तो प्रधानाचार्य ने छात्रा के पिता को भी सार्वजनिक तौर पर गंदी-गंदी गालियां दीं। छात्रा का नाम स्कूल से काटने पिता ने बताया- घटना के तुरंत बाद वे छात्रा को लेकर थाने पहुंचे और तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की गई, लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद संयुक्त निदेशक, शिक्षा विभाग, गोरखपुर प्रमंडल सतीश सिंह से शिकायत की। संयुक्त निदेश ने 3 सदस्यीय टीम गठित कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं। DIOS ने मामला दबाया, डीएम से शिकायत पर कार्रवाई
छात्रा के पिता ने बताया- इस मामले को लेकर उन्होंने 19 सितंबर को जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) शिव नारायण सिंह को शिकायत की थी। पर एक सप्ताह तक मामला दबा रहा। बुधवार को उन्होंने डीएम से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद डीएम के आदेश पर डीआईओएस कार्यालय से 27 सितंबर को स्कूल प्रबंधक को पत्र लिखकर मामले से जुड़े साक्ष्य मांगे गए। बोर्ड परीक्षा पर संकट, घर से निकलने में डर
छात्रा अगले वर्ष 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाली है। लेकिन अब वह स्कूल जाने से कतरा रही है। परिजनों का कहना है कि बच्ची दिनभर सहमी रहती है और घर से बाहर निकलने में भी डर रही है। पिता ने कहा कि बेटी की पढ़ाई छूट रही है, इससे उसका भविष्य अधर में है। पिता का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई न हुई तो प्रधानाचार्य बच्ची को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। हमें सिर्फ इतना चाहिए कि बेटी सुरक्षित रहे और बिना डर के पढ़ाई कर सके। आरोपी की ज्वाइनिंग के 400 छात्र कम हुए इस ऐडेड इंटर कॉलेज में आरोपी प्रधानाचार्य डॉ. शशिशेखर मिश्र की पोस्टिंग 2022 में हुई थी। तब यहां छात्र संख्या 2200 थी, पर वर्तमान में 1800 हो गई है। छात्रा के पिता का कहना है- आरोपी अक्सर बच्चों और उनके साथ दुर्व्यवहार करता है। जिसके कारण कई छात्र स्कूल छोड़ चुके हैं। एसपी बोले- तहरीर मिली, जांच जारी एसपी संजीव सुमन ने बताया- एक इंटर कालेज की छात्रा के साथ छेड़खानी की शिकायत मिली है। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है। मामले की जांच कराई जा रही है। कॉलेज के अन्य स्टाफ से पूछताछ चल रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ————————————— ये खबर भी पढ़िए… पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन:मिर्जापुर में बेटी के घर अंतिम सांस ली, काशी में होगा अंतिम संस्कार; मोदी के प्रस्तावक रहे शास्त्रीय गायक और पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र का गुरुवार तड़के निधन हो गया। वे 89 साल के थे। उन्होंने सुबह 4.15 बजे बेटी नम्रता मिश्रा के मिर्जापुर स्थित घर पर अंतिम सांस ली। शास्त्रीय संगीत से लोगों के दिलों में जगह बनाई। उनका ‘खेले मसाने में होली…’ गीत आज भी हर किसी की जुबां पर है। पढ़िए पूरी खबर…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/faYml25
Leave a Reply