प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया:फर्रुखाबाद में ‘सेवा पखवाड़ा’ शुरू, स्वच्छता अभियान और पौधारोपण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर फर्रुखाबाद में ‘सेवा पखवाड़ा’ का शुभारंभ किया गया। इस दौरान स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण और सफाई कर्मचारियों का सम्मान जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। भाजपा सांसद मुकेश राजपूत और जिलाधिकारी ने कादरीगेट थाना क्षेत्र स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उनके साथ नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल भी मौजूद थीं। उद्घाटन के बाद सांसद मुकेश राजपूत और जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण भी किया। सांसद ने बताया कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत भी पेड़ लगाए गए। सांसद मुकेश राजपूत ने सफाई नायकों को माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर और फल वितरित कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी सर्दी-गर्मी की परवाह किए बिना देश की सफाई में लगे रहते हैं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply