प्रधानमंत्री ने हरदोई की युवा उद्यमी से किया संवाद:किसानों, पशुपालकों को लाभान्वित कर रहे, साइलेज फोडर उत्पादन नवाचार की प्रशंसा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूसा संस्थान में आयोजित ‘विकसित भारत संवाद’ कार्यक्रम में हरदोई की युवा उद्यमी कंचन दीक्षित से बातचीत की। कंचन ने अपने साइलेज फोडर उत्पादन के अनुभव साझा किए, जिसे प्रधानमंत्री ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने वाला प्रेरक मॉडल बताया। कंचन दीक्षित ‘न्यूट्री फोडर इंटरप्राइजेज’ की संस्थापक हैं। उन्होंने हरदोई के बेनीगंज क्षेत्र में ढाई करोड़ रुपये की लागत से साइलेज यूनिट स्थापित की है, जो मक्के से तैयार हरे चारे का वैज्ञानिक विकल्प बनाती है। यह चारा न केवल पौष्टिक है, बल्कि गायों की सेहत और दूध उत्पादन बढ़ाने में भी मददगार साबित हो रहा है। पिछले एक महीने से जिले के कई गोवंश आश्रय स्थलों पर प्रतिदिन तीन किलो साइलेज खिलाया जा रहा है, जिससे पशुओं की सेहत में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. सिंह के अनुसार, अब जनपद के 300 से अधिक गो-आश्रय स्थलों में 70 हजार से ज्यादा गोवंश को साइलेज उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ी है और बीमारियां कम हुई हैं। कंचन की इस यूनिट से करीब 100 लोगों को सीधा रोजगार मिला है, जबकि एक हजार किसान आर्थिक रूप से लाभान्वित हो रहे हैं। इस परियोजना को नेशनल लाइफस्टॉक मिशन के तहत 50 लाख रुपये का सरकारी अनुदान भी मिला है। प्रधानमंत्री मोदी ने कंचन के प्रयास को कृषि और पशुपालन क्षेत्र में नवाचार का उत्कृष्ट उदाहरण बताया और कहा कि ऐसे प्रयोग ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में मील का पत्थर हैं। कंचन दीक्षित ने संवाद को गर्व का क्षण बताते हुए कहा, “साइलेज उत्पादन ने ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार का नया रास्ता दिखाया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kgOVpqm