प्रदर्शनी का शिक्षामंत्री ने किया उद्घाटन:2 अक्टूबर तक चलेगी, बोलीं- मोदी जी के जीवन की जानकारी और प्रेरणा मिली
संभल में सेवा पखवाड़ा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। चंदौसी विधानसभा क्षेत्र के कस्बा बहजोई में लगी इस प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने किया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर लिखी गई पुस्तकों का स्टॉल लगाया गया है। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. राजेंद्र पैंसिया, भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू और पालिका चेयरमैन राजेश शंकर राजू ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। शिक्षामंत्री गुलाब देवी ने बताया कि यह प्रदर्शनी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जनता के लिए खुली रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन का विस्तृत चित्रण किया गया है। यहां बहुत ही सुंदर प्रदर्शनी लगाई गई है। मोदी जी के जीवन काल से लेकर अब तक का सारा चित्रण इसमें दिखाया गया है देश सेवा के लिए जनहित में उन्होंने क्या-क्या यातनाएं सहन की, सारा प्रदर्शनी के माध्यम से हम लोगों को जानकारी दी गई है। जो आज हमने प्रदर्शनी में देखा है उतना तो हमें आभास भी नहीं था कि मोदीजी ने इतनी बड़ी परेशानियों का सामना किया होगा। इस प्रदर्शनी को देखकर बहुत बड़ी प्रेरणा मिली है और एक अलग साहस का अनुभव हुआ है जो सबके लिए प्रेरणादायक है। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, केंद्रीय सफाई आयोग की पूर्व सदस्य मंजू दिलेर सीडीओ गोरखनाथ भट्ट, विपिन गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, अंकित जैन, मुकुल रस्तोगी, कमल कुमार कमल, हिरदेश यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह प्रदर्शनी सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित की गई है, जिसका उद्देश्य लोगों को प्रेरणा प्रदान करना है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply