प्रतापगढ़ में बाइक-कार की टक्कर, एक युवक की मौत:दूसरे की हालत गंभीर, प्रयागराज रेफर, दोनों रिश्ते में चचेरे भाई
प्रतापगढ़ के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में रायबरेली-जौनपुर राजमार्ग पर भुपियामऊ ओवरब्रिज के पास देर शाम एक सड़क दुर्घटना हो गई। इसमें एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा रात करीब 8 बजे हुआ, जब कटरा चौराहे से अपने घर लौट रहे बाइक सवार युवकों की होंडा सिटी कार से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली देहात थानाध्यक्ष विजयकांत सत्यार्थी और भुपियामऊ चौकी प्रभारी वरुण सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत घायल युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने विशाल कुमार (22) पुत्र कमलेश गौतम को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे घायल कृष्णकांत कुमार (17) पुत्र कमलाकांत को गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर कर दिया गया। दोनों युवक चचेरे भाई थे। विशाल कुमार दिल्ली में निजी नौकरी करता था और घटना वाले दिन ही दिल्ली से अपने घर लौटा था। हादसे के बाद कार चालक अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।भुपियामऊ चौकी पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और कार को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uAfL67o
Leave a Reply