प्रतापगढ़ में निलंबित सेक्रेटरी का कमरे में मिला शव:उत्तराखंड के रहने वाले थे, पत्नी बोलीं- झूठे आरोप में फंसाया गया था
प्रतापगढ़ में निलंबित चल रहे ग्राम पंचायत अधिकारी (सेक्रेटरी) किराए के कमरे में मृत पाए गए। घटना की जानकारी मृतक की पत्नी को दी गई। वह मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उत्तराखंड के मूल निवासी त्रिलोक सिंह आसपुर देवसरा विकासखंड में बतौर ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर तैनात थे। वह 3 महीने से निलंबित चल रहे थे। उनका पूरा परिवार लखनऊ में रहता है। वह आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के ढकवा बाजार में किराए के कमरे में रहते थे। शुक्रवार को उनका शव कमरे में पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सीएचसी अमरगढ़ भिजवाया। यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। लखनऊ से पत्नी सीमा देवी अपने बेटे व बेटी के साथ शाम 9 बजे पहुंचीं। ब्लॉक कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि उनके पति को झूठे आरोप में निलंबित किया गया है। सेक्रेटरी के दो बेटे आदर्श आदित्य और एक बेटी अदिति है। बड़ा बेटा आदित्य नोएडा से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। पिता की मौत की जानकारी पर वह भी नोएडा से रवाना हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HPqiYwp
Leave a Reply