प्रतापगढ़ में चोर की आशंका में ताबड़तोड़ फायरिंग:तीन घायल, दो की हालत गंभीर; आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ के भुवालपुर गांव में सोमवार देर शाम चोर की आशंका पर ग्रामीणों द्वारा की गई फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। गांव और आसपास के क्षेत्रों में पिछले एक सप्ताह में कई चोरी की घटनाएं हुई हैं, जिससे ग्रामीण सतर्क और भयभीत हैं। देर शाम गांव में संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही ग्रामीणों ने शोर मचाया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान रास्ते से गुजर रहे राहुल और सूरज गौतम सहित तीन लोगों को गोली के छर्रे लगे। स्थानीय लोगों ने घायल हुए ग्रामीणों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेन्द्र लाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह फायरिंग चोर की आहट के कारण हुई थी। घटना में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी है। ग्रामीणों से संयम बनाए रखने की अपील की है। घायलों की स्थिति गंभीर होने के बावजूद अस्पताल में उनका इलाज जारी है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर