प्रतापगढ़ में चोरों का आतंक:दो घरों से लाखों के जेवरात और नकदी चोरी, पुलिस जांच में जुटी

प्रतापगढ़ के दिलीपपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने दो अलग-अलग घरों को निशाना बनाया है। पहली घटना करनपुर खूंझी शीतलागंज बाजार में हुई। यहां शीतला प्रसाद चौरसिया के घर से चोरों ने कीमती जेवरात चुरा लिए। लक्ष्मी चौरसिया जो अपनी पत्नी नीलम के साथ मुंबई में रहते हैं, सोमवार को घर आए थे। नीलम जब ऊपरी कमरे में कपड़े लेने गईं, तो उन्होंने कमरे का ताला टूटा पाया। कमरे में रखे लोहे के बक्से से चांदी की दो करधन, एक तोड़न, सोने की नथिया, कान के झुमके, एक जोड़ी सोने का टॉप और एक मंगलसूत्र गायब थे। दूसरी घटना जगदीशगढ़ गांव में एजाज अहमद के घर में हुई। सोमवार रात 12 से 1 बजे के बीच चोरों ने घर से 40 हजार रुपए नकद, डेढ़ तोला सोने की चैन, एक सोने की अंगूठी, दो जोड़ी चांदी की पायल और दो कान के झाले चुरा लिए। घर की महिलाओं ने शोर मचाया और ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर सुबह 4 बजे तक चोरों की तलाश की। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 3-4 दिनों से गांव में 5-6 संदिग्ध लोग दिख रहे हैं। इसकी सूचना डायल 112 को दी गई थी। दिलीपपुर थाना प्रभारी अंकुर कैथवास ने बताया कि चोरी की शिकायत मिलने पर जांच शुरू कर दी गई है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर