प्रतापगढ़ में चोरी की आशंका में पकड़ा गया युवक:ग्रामीणों ने की पिटाई, पुलिस ने हिरासत में लिया; लोग रात में दे रहे पहरा

प्रतापगढ़ के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पटेल नगर में देर रात एक संदिग्ध युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने उसे लात-घूंसों और लाठी-डंडों से पीट दिया। क्षेत्र में पिछले कुछ समय से घरों और दुकानों में चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इन घटनाओं के कारण स्थानीय लोग रातभर जागकर गलियों और मोहल्लों में पहरा दे रहे हैं। इलाके में रहस्यमयी ड्रोन और चोरों की अफवाहें भी तेजी से फैल रही हैं। पटेल नगर के रामजी ने बताया कि लोग बारी-बारी से रात में पहरा दे रहे हैं। पुलिस गश्त के बावजूद चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं। स्थानीय निवासी अमन के अनुसार, प्रशासन लगातार हो रही चोरियों पर रोक नहीं लगा पा रहा है। गांव की महिला सुनीता देवी ने कहा कि महिलाएं और बच्चे डरे हुए हैं। चोरी की घटनाओं और अफवाहों के कारण रात में सोना मुश्किल हो गया है। पुलिस ने संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया है। वह यह जांच कर रही है कि युवक चोरी की नीयत से आया था या किसी अन्य कारण से वहां मौजूद था। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था और गश्त बढ़ाने की मांग की है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर