प्रज्ञा त्रिवेदी ने अखिलेश दुबे की बेटी पर लगाए आरोप:कहा–वाट्सएप पर खबरें वायरल कर धूमिल कर रही छवि, कमिश्नर ने डीसीपी को सौंपी जांच
अश्लील साहित्य छपवाकर 15 साल पहले पिता ने बदनाम किया था, अब बेटी भी सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल कर वही काम कर रही है। अब मुझे सुसाइड करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। यह सब बातें आज पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मिलकर पूर्व होटल व्यवसायी प्रज्ञा त्रिवेदी ने कही। उन्होंने तहरीर देकर एडवोकेट अखिलेश दुबे की बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की। पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी को सौंपी है। यह था पूरा मामला… साकेत नगर स्थित मां सरस्वती अपार्टमेंट निवासी प्रज्ञा त्रिवेदी शनिवार को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के आफिस पहुंची। उन्होंने बताया कि एडवोकेट अखिलेश दुबे ने ब्लैकमेल कर होटल हड़पना चाहा, इसका विरोध किया तो उसने बदनाम करने के उद्देश्य से अश्लील साहित्य छपवा दिया। कई फर्जी मामलों में भी फंसाया गया। इसकी शिकायत के बावजूद पुलिस ने सुनवाई नहीं की। जिसके बाद उन्होंने न्यायालय से मुकदमा कराया। पांच घंटे में लगाई थी क्लोजर रिपोर्ट उस मुकदमे को पुलिस ने पांच घंटे के भीतर क्लोजर रिपोर्ट लगाकर खत्म कर दिया था। ऑपरेशन महाकाल में अखिलेश दुबे पर कार्रवाई के बाद उन्होंने क्लोजर रिपोर्ट को चुनौती दी। उस रिपोर्ट पर पुन: विवेचना के आदेश हो गए। जिसके बाद उन्होंने कोर्ट को दिए कलमबंद बयानों में भी पूर्व में हुई घटना का सिलसिलेवार तरीके से जिक्र किया और अखिलेश दुबे और उसके साथियों का नाम कोर्ट को बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी के कारण अब अखिलेश की बेटी एबीसी न्यूज और ताजा खबर के वाट्सएप पेज पर अपने मोबाइल नंबर से अश्लील खबरें चलाकर लोगों को भेज रही है। प्रज्ञा ने बताया कि 15 साल पहले जो पिता ने किया वही अब बेटी कर रही है। उनकी छवि धूमिल हुई है। न्यूज चैनल में चलाई गई खबर की स्क्रीन शॉट के साथ उन्होंने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की और मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Cq3te68
Leave a Reply