प्यार में फंसाकर प्रेमी की मंगेतर पर एसिड फेंकवाया:संभल में आर्मी जवान ने रिश्ता तोड़ा था, बदला लेने के लिए साजिश रची
संभल के इंटर कॉलेज की महिला टीचर पर एसिड अटैक मामले में फिल्मी कहानी सामने आई है। एनकाउंटर में पकड़े गए आरोपी नीशू सिर्फ मोहरा था। उसने पुलिस को बताया कि अपनी गर्लफ्रेंड के कहने पर ऐसा किया। गर्लफ्रेंड ने कहा था कि मेरी चचेरी बहन को आर्मी जवान धोखा देकर महिला टीचर से शादी कर रहा है। उसकी शादी तुड़वा दो। इसलिए मैने महिला टीचर के चेहरे पर एसिड फेंक दिया। इधर इस मामले में एक और खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी नीशू की गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है। जो पहले से ही शादीशुदा है। उसके तीन बच्चे भी हैं। दरअसल महिला ने नीशू से भी झूठ बोला था कि आर्मी जवान ने उसकी बहन को धोखा दिया है। जबकि नीशू की प्रेमिका ही अपने पति को छोड़कर आर्मी जवान से मंदिर में शादी की थी। फिर दोनों कुछ दिन साथ रहे। इस बीच आर्मी जवान की टीचर से शादी तय हो जाती है। शादी तय होते ही आर्मी जवान ने महिला से रिश्ता तोड़ दिया। इससे नाराज महिला ने आर्मी जावन से बदला लेने की सोची। इसके बाद उसने नीशू को सोशल मीडिया पर फंसाया और चचेरी बहन के नाम पर इमोशनल गेम खेला। अब जाने क्या है पूरा मामला प्रेमी से बदला लेने के लिए प्यार का नाटक किया शुक्रवार को संभल पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई एवं असमोली सीओ कुलदीप कुमार ने बताया कि जाह्नवी पत्नी राजकुमार निवासी मोदीनगर, गाजियाबाद की रहने वाली है। उसने टीचर के मंगेतर उपेंद्र विश्वकर्मा पुत्र अनोखेलाल से मंदिर में जाकर शादी कर ली। कुछ समय साथ रही और फिर दोनों अलग हो गए। जाह्नवी तीन बच्चों की मां है। बड़ा बेटा 12 साल का है। वह अलग होने के बाद फिर अपने पति से संपर्क करने के बाद उसके साथ घर चली गई। डॉक्टर अर्चना के नाम सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाया जाह्ववी ने आर्मी जवान से बदला लेने की ठान ली। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जाह्नवी ने डॉक्टर अर्चना नाम से आईडी बनाई। फिर उसने एसिड अटैक के मुख्य आरोपी निशू निवासी अमरोहा की दोस्त बन गई। उसे धीरे–धीरे बातों में फंसाकर दोस्ती की। फिर प्यार का इजहार किकया। जाह्नवी से बनी डॉ. अर्चना ने अपने आशिक निशू से कहा कि मेरी चचेरी बहन जाह्नवी के प्यार का बदला लो तो मैं तुम्हारे से शादी करूंगी। आर्मी जवान के बारे में सारी जानकारी दी। आर्मी जवान अपनी यूनिट कोलकाता चला गया था। इसी दौरान पता चला कि फौजी उपेंद्र का रिश्ता टीचर से तय हो गया है। फिर उसने शादी तुड़वाने के लिए नीशू से कहा। टीचर के बारे में डॉक्टर अर्चना ने बताया आरोपी नीशू ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि डॉक्टर अर्चना ने ही टीचर के बारे में सारी जानकारी थी। इसके बाद मैंने टीचर का रिश्ता तुड़वाने की कोशिश की। लेकिन वह नहीं मानी। इसलिए मौका देखकर भावना के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। घटना के बाद पता चला कि डॉ. अर्चना और जाह्नवी एक ही लड़की है। सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से डॉक्टर अर्चना बनाकर मुझे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। जानिए 23 सितंबर को क्या हुआ था 23 सितंबर को नीशू ने महिला टीचर पर स्कूल से घर लौटते समय एसिड फेंक दिया। टीचर किसी तरह घर पहुंची। घरवाले तुरंत अस्पताल लेकर गए। टीचर ने पुलिस से बताया था कि जून में शादी में मेरी शाद होनी है। नीशू के मुझे मैसेज आते थे वो मुझसे बोलता शादी मत करना। कहता था अगर तुम्हारे साथ कुछ हुआ तो तुम खुद जिम्मेदार होगी, शादी मत करो। वह ऐसे धमकाता था, वह चाहता था कि शादी न हो। जबकि चीटर की मां ने बताया था कि जिस लड़के से हमने इसका रिश्ता किया उसके पास नीशू अपनी बहन के लिए रिश्ता लेकर गया था, पर उन्होंने मना कर दिया था। उसी वजह से वह चिढ़ा हुआ है कि मेरी बहन से रिश्ता नहीं किया, इनसे कर लिया और वह कहता था कि मैं यह शादी नहीं होने दूगा। गुरुवार रात टीचर पर एसिड अटैक करने वाले आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। उसके दोनों पैर पर गोली लगी है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। यहां एसपी से हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा। कहा- साहब, एनकाउंटर न करिए, माफ कर दीजिए। एसपी ने जवाब दिया- अब हाथ जोड़ने से कुछ नहीं होगा, बेटा ऊपर वाला इंसाफ करेगा। …………………………….. ये खबर भी पढ़ें… मैनपुरी में टीचर बोली-स्कूल MD ने प्राइवेट पार्ट टच किया:धक्का देकर केबिन से बाहर निकली, PA ने भी गंदी हरकत की; सदमे में पीड़िता मैनपुरी के सुदिति ग्लोबल एकेडमी की टीचर ने स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। गुरुग्राम की रहने वाली पीड़िता ने गुरुग्राम के शिवाजी नगर थाने में स्कूल के एमडी और पीए के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया, एमडी और उसके पीए ने मुझे केबिन में बुलाकर कहा- आज तुम्हें मुझे खुश करना पड़ेगा। उन्होंने मुझे जोर से पकड़ लिया। मेरे प्राइवेट पार्ट को टच किया। मैं चिल्लाते हुए धक्का देकर वहां से भागी। पढ़ें पूरी खबर…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/U62Bucx
Leave a Reply