पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत की पुष्टि:अयोध्या में कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला था शव, जांच में जुटी पुलिस
अयोध्या के तारून थाना क्षेत्र के कल्याणपुर छितौना में गुरुवार सुबह 28 वर्षीय प्रशांत कुमार सिंह का शव उसके कमरे में फंदे से लटका पाया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रशांत को फंदे से लटका देख उनके माता-पिता ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत की पुष्टि
डॉक्टरों की रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग बताया गया है। हालांकि, प्रशांत ने यह कदम क्यों उठाया, इसका कारण स्पष्ट नहीं है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार त्रिपाठी ने कहा कि परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। यदि तहरीर मिलती है, तो जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। प्रशांत अविवाहित था और उसके लिए रिश्ते देखे जा रहे थे। वह दो भाइयों में छोटा था; बड़े भाई की शादी हो चुकी है और उनका परिवार हिमाचल प्रदेश में रहता है। प्रशांत घर पर ही रहता था और उसके पिता उसके लिए बिल्डिंग मटेरियल की दुकान खोलने की योजना बना रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशांत एक मिलनसार और शांत स्वभाव का लड़का था।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/AwoNihn
Leave a Reply