पोषण माह-2025: आंगनवाड़ी केंद्रों पर सामुदायिक कार्यक्रम:बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर, अन्नप्राशन-गोदभराई का आयोजन

अमेठी में राष्ट्रीय पोषण माह-2025 के अवसर पर जिले के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर कई सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है। मुसाफिरखाना परियोजना के कसथुनी पश्चिम आंगनवाड़ी केंद्र पर मुख्यसेविका रीता सिंह और निशा सिंह के नेतृत्व में गोदभराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान गर्भवती और धात्री माताओं को संतुलित आहार और पोषण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। पोषण जागरूकता रैली इसी क्रम में शाहगढ़ ब्लॉक के पूरब गांव आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषण जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को स्वस्थ जीवनशैली, पौष्टिक आहार और साफ-सफाई की आदतों के महत्व से अवगत कराया गया।
बच्चों का वजन और अभिभावक बैठक अमेठी ब्लॉक के रामनाथपुर आंगनवाड़ी केंद्र पर मुख्यसेविका नीलम विश्वकर्मा ने संभव अभियान के तहत बच्चों का वजन (स्टेटिंग सत्यापन) किया। साथ ही शिक्षक-अभिभावक बैठक (PTM) का आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों को बच्चों को खेल आधारित गतिविधियों, स्वच्छता, अच्छी आदतों और केंद्र पर नियमित उपस्थिति के लिए प्रेरित किया गया। इन सभी कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य बच्चों और महिलाओं में पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाना, स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना और समाज को कुपोषण मुक्त बनाना है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/iQgc30B