पोखरे में मिला लापता युवक का शव:महराजगंज में तीन दिन से था लापता, परिजनो में मचा कोहराम

सेखुई क्षेत्र के ग्राम सभा सिंहपुर में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने रविवार को करीब 10 बजे पोखरे में शव उतराता हुआ देखा। नित्यकर्म के लिए निकले ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी, जिन्होंने निचलौल थाने को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर में घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान गांव के स्वामीनाथ ने शव की पहचान अपने 30 वर्षीय पुत्र सूरज के रूप में की। परिजनों ने बताया कि सूरज पिछले तीन दिनों से लापता था और उसकी लगातार तलाश की जा रही थी। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शव को पोखरे से बाहर निकाला गया। शव की पहचान पुष्ट होने के बाद परिजनों में शोक छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4Rqe9Kn