पेमेंट हुआ 6 महीने पहले, सड़क निर्माण अब शुरू:PWD अफसरों का कारनामा: ठेकेदार देता रहा बहाने, शासन तक पहुंची शिकायत
लखनऊ के मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र में बनने वाली सड़क का काम भुगतान के छह महीने बाद शुरू हुआ। PWD विभाग ने फरवरी में 12 करोड़ की लागत से माल-दुबग्गा रोड के नवीनीकरण और पैच वर्क का टेंडर जारी किया था। नियमों के मुताबिक ठेकेदार को 10% एडवांस पेमेंट भी किया जा चुका था। भुगतान होने के बावजूद ठेकेदार छह महीने तक काम शुरू ही नहीं कर सका। अफसरों ने न तो निर्माण शुरू होने की मॉनिटरिंग की और न ही किसी पर कोई कार्रवाई की। ठेकेदार हर महीने अलग-अलग बहाने बनाकर काम को टालता रहा। स्थानीय लोगों ने जब जनप्रतिनिधियों से शिकायत की, तब जाकर विभाग हरकत में आया और निर्माण शुरू हुआ। मार्च में हुआ था भुगतान PWD अफसरों ने फरवरी ने टेंडर फाइनल किया था। इसकी लागत करीब 15 करोड़ की अनुमानित थी। मेसर्स जितेंद्र सिंह नाम की कार्यदाई संस्था ने 12 करोड़ में टेंडर जीत लिया। इसमें ETA (Estimated Technical Approval) के तहत पैच मरम्मत के लिए 35 लाख का बजट भी रखा गया। नियम कहता है कि एडवांस पेमेंट के बाद एक सप्ताह में काम शुरू हो जाना चाहिए था। काम समय पर शुरू नहीं किया, अब कार्रवाई की बात PWD के नियमों के अनुसार पेमेंट के एक हफ्ते के अंदर ठेकेदार को साइट पर काम शुरू करना होता है, लेकिन यहां 6 महीने तक निर्माण शुरू नहीं हुआ। मामला शासन स्तर तक पहुंचा और अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और अवर अभियंता की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। PWD के PD-2 अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि कंपनी को प्लांट लगाने में देरी हुई, लेकिन अब काम शुरू हो गया है। सड़क मरम्मत और नवीनीकरण का समय एक साल का है। अगर समय से काम पूरा नहीं होता है तो संस्था पर जुर्माना लगाया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cwNMjZy
Leave a Reply