पेट्रोल-डीजल चोरी गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार:दस साल से फरार आरोपी प्रयागराज के खुसरोबाग से पकड़ा गया

प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल चोरी गैंग के मास्टरमाइंड रवि उर्फ बिद्दी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरीदाबाद (हरियाणा) निवासी रवि पिछले दस साल से फरार चल रहा था। मेजा पुलिस ने उसे प्रयागराज के खुसरोबाग से पकड़ा। उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। यह मामला वर्ष 2015 का है, जब मांडा क्षेत्र में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की बरौनी-कानपुर पाइपलाइन को काटकर ईंधन चोरी की गई थी। कुहुड़ी गांव के पास बादपुर गांव में तिलकराज सिंह के ढाबे के भीतर एक कुआं खोदकर पाइपलाइन से डीजल और पेट्रोल चुराया जाता था, जिसे सस्ते दामों पर बेचा जाता था। घटना का खुलासा होने पर इंडियन ऑयल के प्रबंधक सिद्धार्थ अवस्थी ने मांडा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने उस समय इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। हालांकि, मुख्य साजिशकर्ता रवि उर्फ बिद्दी तभी से फरार चल रहा था। लंबे समय से उसकी तलाश कर रही पुलिस ने बुधवार को उसे खुसरोबाग से धर दबोचा। मेजा थानाध्यक्ष दीनदयाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। वहीं, इस मामले में एक अन्य आरोपी राम हरि की तलाश अभी भी जारी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yLvQYrw