पूर्व PCS अफसर की बेटी आत्महत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार:शादी के दबाव से तंग आकर छात्रा ने दी थी जान
फिरोजाबाद में एक रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी की बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उत्तर थाना पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को जलेसर रोड से घेराबंदी कर पकड़ा। यह मामला सोमवार सुबह का है, जब 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। छात्रा अपने परिवार के साथ बोधाश्रम में रहती थी। उसके पिता, जो मूल रूप से लखनऊ के मलीहाबाद क्षेत्र के रहने वाले थे, ने 2019 में अपनी मृत्यु से पहले यहां घर बनवाया था। छात्रा की छोटी बहन ने आरोप लगाया है कि मायापुरी टापाकलां निवासी अभिषेक कुमार उर्फ एलेक्स उसे परेशान कर रहा था और जबरन शादी के लिए दबाव बना रहा था। घटना से एक दिन पहले भी आरोपी अपनी मां के साथ आकर हंगामा कर चुका था और छात्रा का मोबाइल छीन ले गया था। इन हरकतों से तंग आकर छात्रा ने यह कदम उठाया। इंस्पेक्टर संजुल पांडेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही आरोपी की तलाश की जा रही थी। पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली कि आरोपी अभिषेक कुमार जलेसर रोड पर भागने की फिराक में है, जिसके बाद उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह किशोरी से प्रेम करता था, लेकिन किशोरी बालिग नहीं थी और वह इंतजार करने को तैयार नहीं थी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fyvqzbH
Leave a Reply