पूर्व सांसद स्मृति ईरानी अमेठी पहुंचीं, VIDEO:चुनाव हारने के बाद दूसरी बार आईं, दुर्गन और कालिकन धाम में की पूजा की
पूर्व केंद्रीय मंत्री और अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी आज एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची हैं।चुनाव में हार के बाद यह उनका दूसरा अमेठी दौरा है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने सिद्धपीठ अहोरवा भवानी धाम पहुंचकर दर्शन-पूजन से की। इसके बाद वह दुर्गन और कालिकन धाम में भी दर्शन-पूजन के लिए रवाना हुईं। इस दौरान राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। स्मृति ईरानी गौरीगंज स्थित अपने आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगी। दरअसल, स्मृति ईरानी का अमेठी से चुनाव हारने के बाद भी रिश्ता बरकरार है। वह पिछले कई सालों से अमेठी के मंदिरों में पूजन सामग्री भेजती रही हैं और स्वयं भी हर साल दर्शन-पूजन करती हैं। शारदीय नवरात्रि के इस पावन अवसर पर वह एक बार फिर अमेठी पहुंच रही हैं। स्मृति ईरानी अपने आवास पर भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगी। इसके बाद वह लखनऊ के रास्ते दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8uPbfjO
Leave a Reply