पूर्व विधायक इरफान सोलंकी परिवार संग अजमेर शरीफ पहुंचे:दरगाह में चादर चढ़ाकर मांगी दुआ, मां-भाई रिजवान, तीनों बच्चे और विधायक नसीम भी रहीं साथ

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा से सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी रविवार को अजमेर पहुंचे । पूरे परिवार के साथ इरफान ने अजमेर शरीफ दरगाह में चादर चढ़ाई । इसके बाद दुआ की । विधायक पत्नी नसीम सोलंकी भी साथ मौजूद रहीं । इरफान सोलंकी जब जेल से छूटने के बाद बाहर आए थे तो उन्होंने बयान में कहा था कि पहले जियारत फिर सियासत। 34 महीने उनके भाई रिजवान सोलंकी भी बंद रहे। इसके बाद वह भी जमानत पर बाहर आए हैं। अजमेर शरीफ की दरगाह में चादर चढ़ाने और दुआ करने के लिए इरफान सोलंकी का पूरा परिवार उनकी मां खुर्शीदा, पत्नी नसीम सोलंकी बेटा मुस्तफा बेटी जारा और जबिया भी पहुंची। अजमेर शरीफ की दरगाह पर पहुंचकर सर पर चादर लेकर इरफान सोलंकी परिवार के साथ दरगाह गए। वीडियो में साथ तौर से दिखाई दे रहा है कि उनकी पत्नी नसीम उनकी मां और भाई रिजवान सोलंकी भी दुआ करते हुए दिखाई दिए । सोलंकी परिवार में अजमेर शरीफ पर चादर चढ़ाई जाने की परंपरा को लेकर नसीम सोलंकी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके ससुर पूर्व विधायक मरहूम हाजी मुश्ताक सोलंकी जब चुनाव का पर्चा दाखिल करते थे तो अजमेर शरीफ चादर चढ़ाने जाते थे तब से यह सिलसिला शुरू हुआ और यह सिलसिला लगातार बरकरार है। इसीलिए जब वह भी सीसामऊ विधानसभा से चुनाव लड़ी थी तो अजमेर शरीफ चादर चढ़ने और दुआ करने पहुंची थी। ऐसा ही उनके शौहर इरफान भी करते रहे है। इसीलिए जब परिवार में खुशी आई है तो फिर से अजमेर शरीफ चादर चढ़ाने जाने की बात कही थी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MJHRXqr