पूर्वोत्तर रेलवे की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस का स्वागत:कुशीनगर में सांसद दुबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, आज से संचालन

कुशीनगर। पूर्वोत्तर रेलवे की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का कप्तानगंज रेलवे जंक्शन पर भव्य स्वागत किया गया। कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे और क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन छपरा जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल तक चलेगी। गाड़ी संख्या 05133 छपरा जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली इस ट्रेन को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर 2:20 बजे कप्तानगंज जंक्शन पहुंची, जहां सांसद दुबे और विधायक गोंड ने चालक दल का माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि सरकार ने यात्रियों के हितों और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह सौगात दी है। उन्होंने बताया कि इससे बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों की यात्रा और आसान हो जाएगी। क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड ने कहा कि डबल इंजन की सरकार अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों का उच्चीकरण, प्रतीक्षालयों और प्लेटफॉर्मों का व्यवस्थित जीर्णोद्धार कर रही है। उन्होंने बताया कि कप्तानगंज जंक्शन से आज इस ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। छपरा से दिल्ली तक चलने वाली यह एक्सप्रेस ट्रेन सीवान, थावे, तमकुही रोड और पडरौना होते हुए कप्तानगंज पहुंची। सांसद ने बताया कि जनपद के तीन स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव होगा, जो इस रूट के यात्रियों के लिए अमृत काल की विशेष सौगात है। इस ट्रेन के माध्यम से आमजन प्रति हजार किलोमीटर की यात्रा 500 रुपये से कम किराए में विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ कर सकेंगे। यह यात्रियों को किफायती और आरामदायक सफर का अनुभव प्रदान करेगी। इस दौरान उप जिलाधिकारी गोपाल कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल रेल प्रबंधक इंजीनियर शैलेंद्र सिंह, स्टेशन अधीक्षक हेमंत कुमार, मुख्य यातायात निरीक्षक संजय कुमार द्विवेदी, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक महेंद्र शुक्ला, रमाशंकर गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता नथुनी कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्रा, सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, रामानुज मिश्रा, संतोष दुबे, निखिल उपाध्याय, मुकेश सिंह, दीपक पाण्डेय, विवेक मिश्रा और गौरव त्रिपाठी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vJ2Ut6h