पूर्वांचल विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की रिहर्सल:राज्यपाल 80 स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी, 10 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम

जौनपुर में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में रविवार को 29वें दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अभ्यास कराया। यह समारोह सोमवार को विश्वविद्यालय में आयोजित होगा। समारोह में प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी। रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के प्रेसिडेंट डिवाइस एंड सेल्स सुनील दत्त मुख्य अतिथि होंगे। उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी विशिष्ट अतिथि होंगी। पूर्वाभ्यास के दौरान राज्यपाल की भूमिका व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग की शिक्षिका डॉ. अन्नू त्यागी ने निभाई। मुख्य अतिथि की भूमिका प्रो. अजय प्रताप सिंह और विशिष्ट अतिथि की भूमिका प्रो. सौरभ पाल एवं डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव ने निभाई। इस दौरान कार्यक्रम की क्षण-प्रतिक्षण गतिविधियों का अभ्यास किया गया और उपाधिधारकों को दीक्षांत समारोह से जुड़े दिशा-निर्देश दिए गए। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 79 विद्यार्थियों को कुल 80 स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी। इनमें स्नातक स्तर पर 15 छात्राएं और 9 छात्र, जबकि परास्नातक स्तर पर 23 छात्र और 32 छात्राएं शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, 445 शोधार्थियों को पी.एचडी. और दो को डीलिट की उपाधि भी दी जाएगी। पूर्वाभ्यास की शुरुआत शोभायात्रा से हुई, जिसका नेतृत्व कुलसचिव केश लाल ने किया। इसमें विद्या परिषद और कार्य परिषद के सदस्य शामिल हुए। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने संयोजन की जिम्मेदारी संभाली। इस अवसर पर वित्त अधिकारी आत्म प्रकाश धर द्विवेदी सहित कई अन्य अधिकारी और प्रोफेसर उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय का 29वां दीक्षांत समारोह अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में प्रातः 10 बजे से शुरू होगा। सुबह 10:05 बजे कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल का विश्वविद्यालय परिसर स्थित हेलीपैड पर आगमन होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिगण कुलाधिपति जी के साथ संगोष्ठी भवन पहुंचेंगे। दीक्षांत समारोह में कुलपति दीक्षोपदेश देंगी। कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा क्लिक कर डिजीलॉकर में उपाधियों एवं अंकपत्रों का अपलोड किया जाएगा। इसके पश्चात विशिष्टता प्राप्त मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। इस बार के दीक्षांत समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पाँच शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता के विजेता, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जफरपुर (जौनपुर) के कक्षा आठ के छात्र अर्जुन द्वारा ‘दहेज प्रथा’ पर भाषण प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्य अतिथि सुनील दत्त को कुलाधिपति द्वारा डीएससी की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गाँवों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों की प्रतियोगिताओं तथा खेलों में प्रथम आने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। कुलाधिपति जी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को स्वास्थ्य किट प्रदान की जाएगी। राजभवन द्वारा प्राप्त पुस्तकें प्राथमिक शिक्षकों को दी जाएंगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hRl18bc