पूरे यूपी से लखनऊ पहुंचीं आशा वर्कर्स:वेतन बढ़वाने की कर रहीं मांग, बोलीं- सरकार उनके काम को नजरअंदाज कर रही है
लखनऊ में आशा वर्कर्स का जोरदार विरोध प्रदर्शन। उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन सम्बद्ध आल इंडिया सेंट्रल कांउसिल ऑफ ट्रेड यूनियन (ऐक्टू) के बैनर तले प्रदर्शन हो रहा है। प्रदेश भर से जमा आशा वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रही है । आशा वर्कर्स का कहना है कि 5 सूत्री मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उमस भरी गर्मी में आशा वर्कर्स हंगामा और नारेबाजी कर रही है। प्रशासन से लिखित में मांगों को पूरा करने के आश्वासन की मांग कर रही है। आशा वर्कर्स की 5 सूत्री मांग 1) आशा कर्मियो को 45/46 वे भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिशों के अनुरूप राज्य स्वास्थ्यकर्मी का दर्जा देकर न्यूनतम वेतन, मातृत्व अवकाश, ईएसआई, भविष्य निधि, ग्रेडटी और पेंशन गारंटी की मांग। 2) 10 लाख रु के स्वास्थ्य बीमा और 50 लाख के जीवन बीमा गारंटी की मांग। 3) आशा कर्मियों के काम के घंटे तय करने की मांग। 4) 2017 से अब तक के लम्बित भुगतानों का आकलन कर उसका भुगतान सुनिश्चित करने की मांग। 5) प्रदेशभर में भुगतान के नाम पर होने वाली वार्षिक घूसखोरी रोकने के लिए एक निगरानी तंत्र बनाने की मांग।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BGN0V1H
Leave a Reply