पुलिस लाइन गेट के सामने फलवाले को पीटा, VIDEO:ई-रिक्शा से ठेला टकराने पर मारपीट, तीनों युवकों ने किया हमला
हरदोई शहर में पुलिस लाइन गेट के सामने एक फल विक्रेता को पीटा गया। यह घटना एक नाबालिग द्वारा चलाए जा रहे ई-रिक्शा से ठेला टकराने के बाद हुई। हमलावरों ने बीच सड़क पर फल विक्रेता पर हमला किया, जिससे कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। कोतवाली शहर क्षेत्र के पुलिस लाइन तिराहे पर एक नाबालिग ई-रिक्शा चालक ने अनियंत्रित होकर फल के ठेले में टक्कर मार दी। ई-रिक्शा में तीन युवक सवार थे। टक्कर के बाद युवकों ने फल विक्रेता पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फल विक्रेता द्वारा विरोध करने पर तीनों युवकों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। आसपास के ठेलेवालों के बीच-बचाव करने पर आरोपी धमकी देकर भाग गए। कुछ देर बाद वे लाठी-डंडों से लैस होकर लौटे और दोबारा फल विक्रेता पर हमला किया, जिसमें उसे सिर में चोट आई। घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिसकर्मी अकेला होने के कारण हमलावरों पर तत्काल कार्रवाई नहीं कर सका। सूचना मिलने के काफी देर बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। पुलिस ने ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शहर के बीचो-बीच और पुलिस लाइन के ठीक सामने हुई इस घटना से लोगों में आक्रोश है। यह घटना पुलिस की मौजूदगी में दबंगों के बेखौफ होने का संकेत देती है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xBp35h7
Leave a Reply