पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गो-तस्कर घायल:सोनभद्र में SOG और पन्नूगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोनभद्र पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने देर शाम को पन्नूगंज थाना क्षेत्र के सिलहट पीएसी कैंप के पास एक मुठभेड़ में 25,000 रुपये के इनामी अंतरप्रांतीय गो-तस्कर संजय राम उर्फ संजय दिवाना को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर जनपद में गो-तस्करी और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पन्नूगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गोवध निवारण अधिनियम से संबंधित फरार चल रहा आरोपी संजय राम, जिस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित है, सिलहट पीएसी कैंप से लगभग एक किलोमीटर दूर मांची जाने वाली सड़क के पास छिपा हुआ है। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र और SOG प्रभारी राजेश कुमार चौबे के नेतृत्व में एक संयुक्त पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करने पर आरोपी ने खुद को घिरा देखकर जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी और जंगल की ओर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिससे अंतरप्रांतीय गो-तस्कर संजय राम उर्फ संजय दिवाना के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया।आरोपी के पास मौके से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। घायल अभियुक्त को तत्काल इलाज के लिए जिला चिकित्सालय, लोढ़ी, पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त संजय राम उर्फ संजय दिवाना का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ पन्नूगंज और रायपुर थानों में गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, हत्या के प्रयास, हत्या, सरकारी कार्य में बाधा डालने और गिरोहबंद समाज विरोधी गतिविधियों सहित कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EPSTUNO
Leave a Reply