पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल, 4 अन्य गिरफ्तार:चोरी के सामान के साथ 6 आरोपी पकड़े गए, लाखों का चोरी का माल बरामद

श्रावस्ती में भिनगा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रभुपुर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल हो गए। जबकि 4 अन्य को मौके से पकड़ा गया। पुलिस ने उनके पास से चोरी का लाखों का सामान, हथियार बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्रभुपुर में बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की, जिसके जवाब में प्रभारी निरीक्षक सरोज ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। इस दौरान अभियुक्त सलीम खां और दद्दन लोनिया घायल हो गए। जिन्हें संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मुल्ला उर्फ राजेश, बाहिर उर्फ रवि चौहान, दौलत अली और संतोष सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया। एक्शन कई चोरी की घटनाओं से संबंधित है गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 1,31,000 रुपए नगद, चोरी के सोने-चांदी के आभूषण, अवैध तमंचा, कारतूस, चाकू, चोरी में प्रयुक्त 4 मोटरसाइकिलें और 4 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। यह गिरफ्तारी थाना भिनगा क्षेत्र में हुई। कई चोरी की घटनाओं से संबंधित है। इनमें 26-27 अगस्त 2025 की रात गोलउतपुर में वैजनाथ सिंह, सूरज कसौधन के घरों में, 30-31 अगस्त 2025 की रात लवेदपुर में पाटेश्वरी प्रसाद मिश्रा के घर में और 22-23 अप्रैल 2024 की रात गोड़रा में रहबर हुसैन के घरों में हुई नकबजनी की घटनाएं शामिल हैं। सभी मामलों में थाना भिनगा में अभियोग पंजीकृत किए गए थे। मोटरसाइकिल पर गांव-गांव घूमते थे अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे दिन में फेरीवालों की तरह मोटरसाइकिल पर गांव-गांव घूमते थे। इस दौरान वे सुनसान घरों, गांव के बाहर के इलाकों और आसानी से सेंधमारी की जा सकने वाली जगहों की रेकी करते थे। वे घर में ईंट या पत्थर फेंककर अंदर मौजूद लोगों की संख्या का भी अनुमान लगाते थे, ताकि चोरी की घटना को आसानी से अंजाम दिया जा सके। रात में वे अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर निकलते थे। गांव के बाहर सुनसान जगह पर मिलकर बाइकें छिपा देते थे। इसके बाद पैदल चलकर चिन्हित घरों तक पहुंचते थे। गहने, नकदी या अन्य कीमती सामान चोरी कर फरार हो जाते थे। हालांकि, इस बार चोरी के माल के बंटवारे के दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में एक बहराइच का और बाकी श्रावस्ती के निवासी हैं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर