पुलिस मुठभेड़ में गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार:युवक को बाइक न देने पर की थी फायरिंग, आरोपी के पैर में लगी गोली
इटावा। अपाचे बाइक न देने की खुन्नस में दबंगों ने युवक पर चार राउंड फायर किए। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसमें उसके दोनों पैरों में दो दो गोली लगी थी। गंभीर हालत देखते हुए उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया। घटना के दो दिन बाद कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मुठभेड़ के दौरान फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने मौके से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। बाइक न देने पर हुई कहासुनी जानकारी के अनुसार, रानीबाग निवासी माधव गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता रविवार को रानीबाग क्षेत्र में एक जगह बैठा हुआ था घर के पास बैठा था। इसी दौरान मोहल्ले के कुछ युवक रास्ते में मिले और बाइक मांगने लगे। माधव ने बाइक देने से इंकार कर दिया तो युवकों ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। दूसरे दिन खुन्नस में बरसाईं गोलियां अगले दिन यानी 6 अक्टूबर की शाम माधव जब रानीबाग में पास खड़ा था, तभी आरोपी युवक आए और उस पर चार राउंड फायरिंग कर दी। दो दो गोली माधव के दोनों पैर में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया। कोतवाली पुलिस ने तुरंत दर्ज किया मुकदमा घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। वादी की तहरीर पर मुकदमा तहत दो नामजद दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई और उनकी तलाश शुरू की गई। मुठभेड़ में फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फायरिंग करने वाला आरोपी राजन उर्फ गुड्डन उर्फ माया पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र, निवासी ब्रह्म नगर, ख्वाजा तिराहा (ग्वालियर-लायन सफारी रोड) के पास मौजूद है। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जब आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया गया, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायर किया, जिसमें आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 1 अवैध तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस, 2 खोखे (315 बोर) इस सराहनीय कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह, उपनिरीक्षक कृपाल सिंह, मुकेश कुमार, काशिफ हनीफ, तथा कांस्टेबल आकाश यादव, शेखर चौहान, अमर प्रताप सिंह और कुलदीप कुमार शामिल रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8M2fdZr
Leave a Reply