पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल:10 इंस्पेक्टर और 6 SI के कार्यक्षेत्र बदले, संतोष कुमार रानीपुर थाना प्रभारी बनाए गए
बहराइच में पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल किया है। इस फेरबदल में 10 निरीक्षक और 6 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है। निरीक्षक स्तर पर हुए बदलाव में बृजेश कुमार मिश्रा को हुजूरपुर से कैसरगंज थाना भेजा गया है। संतोष कुमार अवस्थी को रानीपुर थाना का प्रभारी बनाया गया है। करुणाकर पांडे को पयागपुर से रिसिया थाना और मिथलेश कुमार राय को फखरपुर से पयागपुर थाना का प्रभार दिया गया है। ब्रह्म गौंड को रानीपुर से फखरपुर थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है। ज्ञान सिंह को एएचटीयू थाना का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। चंद्रेश कुमार को अभिसूचना इकाई का प्रभार मिला है। प्रदीप कुमार सिंह को हुजूरपुर, राजनाथ सिंह को नानपारा कोतवाली और रामाज्ञा सिंह को दरगाह थाने का प्रभार सौंपा गया है। उप निरीक्षक स्तर पर रामगांव थाना प्रभारी राजकुमार पांडे को विशेश्वरगंज थाना भेजा गया है। मदन लाल को रामगांव थाना और गोपाल तिवारी को चौकी खुटेना का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह फेरबदल कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और जनहित में किया गया है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply