पुलिस बाइक के निजी इस्तेमाल पर हेड कांस्टेबल निलंबित:हापुड़ में डीआईजी के निर्देश पर हुई कार्रवाई, अधिवक्ताओं की भीड़ ने किया था हंगामा
डीआईजी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल सुमित कुमार को निलंबित कर दिया है। सुमित पर थाने की माल मुकदमे से जुड़ी बाइक के निजी उपयोग का आरोप है, जो पुलिस नियमों का उल्लंघन है। यह घटना बीते शनिवार, 5 अक्टूबर की है। हेड कांस्टेबल सुमित कुमार कचहरी परिसर में माल मुकदमे की बाइक लेकर पहुंचे थे। कुछ अधिवक्ताओं ने उन्हें देखा और मौके पर जमा हो गए। अधिवक्ताओं की भीड़ ने बाइक के दुरुपयोग को लेकर जोरदार हंगामा किया, जिससे कचहरी परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सदर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। अधिवक्ता रितिक सागर ने सुमित के खिलाफ तहरीर देकर बाइक के दुरुपयोग सहित कई आरोप लगाए। मामला डीआईजी कलानिधि नैथानी के संज्ञान में आते ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक को तत्काल जांच और अनुशासनिक कार्रवाई के आदेश दिए। इन निर्देशों के बाद सुमित को निलंबित कर दिया गया। इस घटना ने पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। मामले की जांच अभी जारी है और आगे की कार्रवाई विभागीय नियमों के तहत की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lGSHZ47
Leave a Reply