पुलिस ने 7 चोरों को पकड़ा:5 लाख का कॉपर बरामद, मोजर बेयर कंपनी से की थी चोरी
ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर पुलिस ने मोजर बेयर कंपनी से कीमती सफेद तांबा चोरी करने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लगभग 5 लाख रुपये मूल्य का 589 किलोग्राम सफेद तांबा बरामद किया है। इस मामले में चोरी में इस्तेमाल किए गए दो वाहन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से इन आरोपियों को आशियाना आर्चिड्स गोलचक्कर के पास से पकड़ा। गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान गणेश पटेल, इनामुल्लाह, बबलू, रहमत अली, शरातुल्ला, सलामुल्ला और योगेश के रूप में हुई है। सूरजपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि इन बदमाशों ने बंद पड़ी मोजर बेयर कंपनी की दीवार कूदकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। वे चोरी किए गए तांबे को बेचने के लिए पिकअप बोलेरो महिंद्रा गाड़ी में भरकर ले जा रहे थे। अन्य आरोपी इनोवा टोयोटा कार से मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया गया 589 किलोग्राम सफेद तांबा बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये है। इसके अतिरिक्त, घटना में प्रयुक्त पिकअप बोलेरो और इनोवा टोयोटा दोनों वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/scSNTeH
Leave a Reply