पुलिस को चकमा देकर सभा में पहुंचे सरदार सेना अध्यक्ष:कई जगह तैनात थी फोर्स, लगाई थी बेरिकेडिंग, 25 दिन पहले हुई हुई था मर्डर

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया। धाता थाना क्षेत्र के अजरौली गांव में श्रद्धांजलि सभा में पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस ने कई जगह बैरिकेडिंग कर दी थी। लेकिन सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आर एस पटेल खेतों के रास्ते से होकर मोटरसाइकिल से सभा स्थल तक पहुंच गए। यह घटना करीब 25 दिन पहले हुई केशपाल सिंह की हत्या और बीरभवन सिंह व राम लखन सिंह पर हुए हमले से जुड़ी है। इस मामले में लगातार राजनीतिक नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं का आना-जाना जारी है। पुलिस ने डॉ. पटेल को रोकने के लिए धाता, खखरेरू, किशनपुर, खागा, हथगाम, थरियांव और आसोथर थानों की पुलिस फोर्स तैनात की थी। खागा क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय के नेतृत्व में चौक-चौराहों और गांवों के नुक्कड़ों पर बैरिकेडिंग की गई थी। श्रद्धांजलि सभा में एमएलसी प्रत्याशी शैलेश सिंह पटेल, जिला पंचायत सदस्य विनय सिंह पटेल समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। इनमें महेन्द्र प्रताप सिंह, मीरा भारती, प्रखर सिंह, बुद्धि सागर सिंह, मोहित सिंह और अन्य स्थानीय नेता शामिल थे। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर