पुलिसवालों ने दौड़ाकर पकड़ा, फिर तमाचे मारने लगे:इतना मारा मांस तक फट गया; कानपुर में दरोगा ने मूछों पर ताव देकर पीटा था
हमें सड़क पर दौड़ाकर पकड़ा। फिर चौकी ले गए। वहां मेरे दोस्त को जबरन बाइक पर बैठा दिया। हेलमेट छीन लिया। फिर VIDEO बनाने लगे। मना करने पर अभिषेक को तमाचा मारा। मैंने रोकना चाहा, तो मुझे 20-25 मिनट तक पीटते ही रहे। ये कहना है कानपुर के अक्षय प्रताप सिंह का, जिसे दरोगा ने मूछों पर ताव देकर बुरी तरह से पीटा। उनका कहना है कि हमारा कसूर सिर्फ इतना था कि हम लोग बाइक की सर्विस कराकर लौट रहे थे। मैं पीछे बैठा था और अभिषेक बाइक चला रहा था। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन हम लोग देख नहीं पाए। फिर पुलिस ने आगे जाकर हमें रोक ही लिया। उन्हें लगा कि हम भाग रहे हैं, मगर ऐसा नहीं था। दरोगा ने इतना पीटा कि मेरे पैर की मांसपेशियां ही डैमेज हो गईं। तब दरोगा ने धमकी दी- चौकी के बाहर जाने के बाद किसी से शिकायत की, तो मैं जान से ही मार डालूंगा। अक्षय नारामऊ में रहते हैं और अमेजन कंपनी में एग्जीक्यूटिव की पोस्ट पर जॉब करते हैं। उन्होंने कहा- जब हमें पीटा जा रहा था, मुझे लगा कि फैमिली को बताना चाहिए। मैंने मोबाइल निकाला और कॉल करने लगा, फिर तो पिटाई शुरू हो गई, मौका ही नहीं मिला। पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद चौकी इंचार्ज अमित विक्रम त्रिपाठी को सस्पेंड कर दिया गया। इस पूरे मामले की जांच ACP नौबस्ता चित्रांशु गौतम कर रहे हैं। दैनिक भास्कर टीम अक्षय के घर पहुंची। चौकी पर हुए पूरे घटनाक्रम को समझा। पढ़िए रिपोर्ट… अक्षय बोले- रिक्वेस्ट करते रहे, वो मारते रहे…
कानपुर के अक्षय कहते हैं- मैंने पुलिस वालों से पूछा कि आप लोग मार क्यों रहे है? आप ऐसे हमें मार नहीं सकते हैं। इतना सुनते ही दरोगा झल्ला गए और मुझे और मेरे दोस्त को लात-घूसों से मारने लगे। चौकी इंचार्ज कहने लगे- इनको अंदर ले चलो, वहीं दुरुस्त करेंगे। हम दोनों उनसे रिक्वेस्ट करते रहे और दरोगा मारता रहा। दरोगा ने मेरे पैर के चोट वाले हिस्से में घुटने से मारा, जिससे मेरे पैर की मांसपेशियां डैमेज हो गईं। मैं चल नहीं पा रहा था। तब दरोगा मुझसे बोले- ठीक से चल के दिखा…। इसके बाद दूसरे पुलिसवाले आए, उन्होंने भी मेरे पैर पर मारा, पुलिस वाले मेरा फोन भी छीन रहे थे, तब मैं काफी डर गया था। दरोगा मुझे धमका रहे थे- तेरे को किसने मारा, क्या हमने मारा…अरे झूठ क्यों बोल रहा है, सीधा चल कर दिखा वरना और मारूंगा। पुरानी चोट पर मारा, तो चलना मुश्किल हुआ
हमने पूछा- पैर में ज्यादा चोट की कोई और वजह भी है क्या? अक्षय ने बताया कि हाईस्कूल में पढ़ाई के दौरान नारामऊ में मेरा टेंपो से एक्सीडेंट हो गया था। जिससे मेरे पैर में चोट आ गई थी। उसी जगह पर दरोगा के मारने से दोबारा मांसपेशियों में चोट आ गई, जिससे चलने में परेशानी हो रही थी। अक्षय ने बताया कि जब मैंने अपने डॉक्टर और घरवालों से फोन पर पूरा घटनाक्रम बताया, तो वह मुझे धमकाते हुए बोले- अगर किसी को तुमने बताया कि मैंने तुमको मारा है, तो इतना मारूंगा कि तुम मर जाओगे। 2 हजार का चालान कर छोड़ा
हम लोग दरोगा के सामने गिड़गिड़ाते रहे- आप हमारा चालान कर दीजिए, मगर जाने दीजिए। मगर वो माने नहीं, करीब 10 से 15 थप्पड़ मारे। वह हम लोगों को जबरन अंदर ले जा रहे थे, मुझे डर लग रहा था कि अंदर और न मारे। लगभग 2 घंटे तक चौकी में बिठाए रखने के बाद दरोगा ने 2 हजार का चालान कर मुझे और अभिषेक को जाने दिया। अक्षय अपने पैर की डैमेज हुई मांसपेशियों का घर पर इलाज करा रहे हैं। वहीं अक्षय ने बताया कि घटना के बाद से शिवराजपुर में रहने वाला उसका दोस्त अभिषेक इतना डरा हुआ है, वह घर से बाहर भी नहीं निकल रहा है। अभिषेक के बाबा व मां उसे कही भी भेजने से मना कर रहे है। अब यह पूरा घटनाक्रम शुरू से पढ़िए पुलिस चेन स्नैचर की चेकिंग कर रही थी, पीछा करके पकड़ा
नारामऊ के रहने वाले अक्षय प्रताप सिंह रविवार को अपने शिवराजपुर के दोस्त अभिषेक दुबे के साथ किदवई नगर में किसी काम से आया था। अक्षय अमेजन कंपनी में जॉब करते हैं, जबकि अभिषेक ने बीटेक किया हुआ है। गोशाला चौराहे पर पुलिस चेन स्नैचिंग को लेकर चेकिंग कर रही थी। तेज स्पीड में बाइक को देखकर किदवई नगर चौकी इंचार्ज अमित विक्रम त्रिपाठी ने रुकने का इशारा किया। अक्षय ने बाइक रोकने की जगह स्पीड बढ़ा ली। इस पर पुलिस कर्मियों ने युवकों का पीछा किया और शिवराम पेट्रोल पंप के पास दोनों को पकड़ लिया। फिर दोनों को चौकी ले आए। अक्षय की जब पिटाई हो रही थी, तब उसके दोस्त अभिषेक ने वीडियो बना लिया था। अब पुलिस एक्शन जानिए पहले लाइन हाजिर, फिर किया सस्पेंड
रविवार शाम को वीडियो वायरल होने के बाद DCP साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने आरोपित दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। हालांकि पुलिस की हल्की कार्रवाई पर सवाल उठे तो सोमवार को उसे सस्पेंड कर दिया। DCP साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि दरोगा को चौकी की जिम्मेदारी से हटा दिया गया है। पूरे मामले की जांच ACP नौबस्ता को सौंपी गई है। ——————-
ये खबर भी पढ़ें…
यूपी में नरेश पंडित के बाद इमरान एनकाउंटर में ढेर; सहारनपुर में सीने में गोली लगी, 2 घंटे में दो बदमाश मारे गए यूपी पुलिस ने रविवार रात 2 घंटे के अंदर दो बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया। पहला एनकाउंटर रात 8 बजे फिरोजाबाद में हुआ। यहां पुलिस ने बदमाश नरेश पंडित उर्फ पंकज को एनकाउंटर में गोली मारकर ढेर कर दिया। दूसरा एनकाउंटर फिरोजाबाद से 400 किमी दूर सहारनपुर में हुआ। यहां बदमाश इमरान मुठभेड़ में मारा गया। पढ़िए पूरी खबर
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1zCQXI5
Leave a Reply