पुरुष स्टेट कुश्ती में वाराणसी बना चैंपियन, झटके 14 पदक:फ्री स्टाइल में 4 और ग्रीको रोमन में जीते 2 गोल्ड मेडल

वाराणसी मंडल की स्टेट पुरुष टीम ने गोरखपुर में काशी का डंका बजाया है। टीम ने 14 मेडल पर कब्जा जमाते हुए कुल 295 अंक अर्जित किए और ओवर आल चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया है। इसमें वाराणसी ने 6 गोल्ड, पांच सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। इस जीत पर वाराणसी कुश्ती संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव सिंह रानू और आरएसओ विमला सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। ओवरआल चैंपियन बनी टीम वाराणसी
इस संबंध में खेलो इंडिया कुश्ती कोच गोरख यादव ने बताया – पुरुष सीनियर स्टेट किश्ती प्रतियोगिता गोरखपुर में 27 से 29 सितंबर तक हुई। इस प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल के 16 पहलवानों ने अलग-अलग भार वर्ग में शिरकत की थी। जिसमें 14 खिलाड़ी वाराणसी और 2 खिलाड़ी गाजीपुर के थे। 27 सितंबर से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में वाराणसी के पहलवानों ने 14 पदकों पर कब्जा किया। जिसमें टोटल 295 अंक पाकर वाराणसी फर्स्ट और 275 अंक के साथ गोरखपुर को सेकेंड पोजिशन मिली। इन 6 पहलवानों को मिला गोल्ड
गोरख यादव ने बताया- इस प्रतियोगिता में फ्रीस्टाइल में 57 किलो भार वर्ग में आशुतोष पाल, 61 किलो भार वर्ग में देवांश पाल, 65 किलो भार वर्ग में दीपक यादव और 70 किलो भार वर्ग में शेर कुमार यादव को गोल्ड मेडल मिला। ग्रीको रोमन में 82 किलो भार वर्ग में प्रियांशु यादव और 87 किलो भार वर्ग में अखिलेश यादव दोनों पहलवानों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन पहलवानों ने जीता सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल
गोरख ने बताया – गोल्ड मेडल के अलावा 92 किलो भार वर्ग में राकेश कुमार, 97 किलो भार वर्ग में अभिषेक यादव ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। 86 किलो भार वर्ग में मैत्रेय यादव ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया। ग्रीको रोमन में 55 किलो भार वर्ग में नितेश कुमार प्रजापति, 60 किलो भार वर्ग में जाहिद अली, 130 किलो भार वर्ग में आशुतोष यादव ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। साथ ही 63 किलो भार वर्ग में अमन यादव और 77 किलो भार वर्ग में अनुज यादवने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/py7GP6O