पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, दो गिरफ्तार:शराब पिलाकर गला रेता, पुलिस ने चाकू और खून से सने कपड़े बरामद किए
सीतापुर के थाना थानगांव पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो दिन पूर्व हुए रूपलाल हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो चाकू और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। थाना थानगांव पुलिस टीम ने चाकू से गला रेतकर हत्या के मामले में विवेचना के दौरान अभियुक्तगण अनीस पुत्र स्व. खैराती निवासी ग्राम स्वामीनगर मजरा रण्डा कोडर और रामप्रसाद पुत्र विशेश्वर कहार निवासी ग्राम बैजवारी को गंगापुर रोड स्थित वैन सोहलिया मोड़ से गिरफ्तार करने का दावा किया है। सीओ महमूदाबाद वेद प्रकाश ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने रूपलाल की हत्या करने की बात स्वीकार की। अभियुक्तों ने बताया कि उनकी मृतक रूपलाल से पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के चलते उन्होंने 27 सितंबर को रूपलाल को शराब पिलाई और बहाने से खैरनिया नाले के पास ले गए। वहां दोनों ने मिलकर रूपलाल पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद शव को नाले किनारे फेंक दिया गया। मालूम कि 27 सितंबर को ग्राम रण्डा कोडर में खैरनिया नाले के पास ग्रामीणों ने एक शव देखा था। शव की पहचान रूपलाल पुत्र कुंजड उर्फ बद्दल निवासी ग्राम लोधनपुरवा के रूप में हुई थी। मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर थानगांव पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। सीओ का कहना है कि गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। इस मामले में मृतक के परिजनों ने रविवार को आरोपी के घर धावा बोलकर उसके घर की दीवारें भी गिरा दी थीं। आरोपियों के जेल जाने के बाद मृतक के परिजनों ने राहत की सांस ली है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uLd8fjn
Leave a Reply