पीलीभीत में बुखार से 3 लोगों की मौत:सीएचसी अधीक्षक टीम के साथ पहुंचकर गांव में कैंप लगाकर स्थिति पर नजर बनाए

पीलीभीत के बीसलपुर क्षेत्र के रसिया खानपुर गांव में वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है। मंगलवार को बुखार की चपेट में आए तीन ग्रामीणों की मौत के बाद गांव में चिंता का माहौल है। लगातार बढ़ती मौतों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव में कैंप कर रही हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। पिछले 15 दिनों से गांव में बुखार का कहर जारी है, जिससे सैकड़ों लोग बीमार हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। मंगलवार को अलियार खान की पुत्री सकीना की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे सरकारी अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सकीना को पिछले सात दिनों से तेज बुखार था। इसी दिन, गांव के रेहान पुत्र एजाज हुसैन की बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। तीसरी मौत गांव की बुजुर्ग महिला साबरी बेगम पत्नी नौशहर खान की हुई, जो कई दिनों से बुखार से पीड़ित थीं। तीन लोगों की एक साथ मौत की सूचना मिलते ही बीसलपुर के एसडीएम नागेंद्र पांडे और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक लेखराज चिकित्सकीय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने हालात का जायजा लिया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते एक सप्ताह से मेडिकल टीमें गांव में तैनात हैं। मरीजों का घर-घर जाकर परीक्षण किया जा रहा है और बीमारी की रोकथाम के लिए गांव में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। गांव के लोगों का कहना है कि दवाइयां लेने के बावजूद बुखार ठीक नहीं हो रहा है। ग्रामीणों में संक्रमण फैलने को लेकर भय और चिंता बनी हुई है। यह पहली बार नहीं है जब बुखार से ग्रामीणों की मौत हुई हो। इससे पहले भी गांव की सुनीता पत्नी राम आसरे, इशरतउल्ला चिश्ती, कौसर की बेटी तसरुम और फखरुद्दीन के नवजात बेटे की बुखार से मौत हो चुकी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rIz6JQC