पीलीभीत में फंदे में फंसा तेंदुआ मिला:वन विभाग ने सुरक्षित बचाया, निगरानी के बीच रखा गया तेंदुआ

पीलीभीत के नगरिया खुर्द कला गांव के पास शुक्रवार को आबादी क्षेत्र में एक तेंदुआ फंदे में फंसा मिला। पीलीभीत टाइगर रिजर्व से भटककर आया यह तेंदुआ झाड़ियों में फंसा हुआ था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही पीलीभीत टाइगर रिजर्व और सामाजिक वानिकी विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। टीम ने सुरक्षा घेरा बनाकर ग्रामीणों को सुरक्षित दूरी पर रखा। विशेषज्ञ टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद तेंदुए को सुरक्षित रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के बाद तेंदुए को बेहोशी की हालत में पिंजरे में रखकर जिला मुख्यालय लाया गया। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, उसकी हालत स्थिर है और लगातार निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ बीती रात जंगल से भटककर गांव की ओर आ गया था। आशंका है कि भोजन या पानी की तलाश में वह आबादी के करीब पहुंचा और झाड़ियों में भटकते हुए फंदे में फंस गया। पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने लोगों से अपील की है कि यदि गांव-कस्बों के आसपास वन्यजीव दिखाई दें तो घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचित करें। विशेषज्ञों के अनुसार, शेर, बाघ और तेंदुए जैसे मांसाहारी प्राणी अक्सर शिकार की तलाश में जंगल से बाहर आ जाते हैं। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। वन विभाग के अधिकारियों ने मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए जागरूकता और जिम्मेदारी को महत्वपूर्ण बताया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TWKC9ry