पीलीभीत में ट्रक महिला को रौंदा, मौत:बेटा घायल, ट्रक को चालक रिवर्स कर रहा था
पीलीभीत में मंगलवार को एक ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि उसका दो वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार, शाहजहांपुर जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी तस्लीम अपनी पत्नी नूर बी और दो साल के बेटे आमत के साथ जयपुर में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने जा रहा था। मंगलवार को तीनों पीलीभीत के आसाम चौराहे पर सवारी का इंतजार कर रहे थे। तेज धूप के कारण नूर बी अपने छोटे बेटे के साथ पास खड़े एक ट्रक के पीछे छांव में बैठ गई थी, जबकि उसके पति सवारी तलाश रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक चालक ने अचानक वाहन स्टार्ट कर पीछे की ओर रिवर्स किया। ट्रक की चपेट में आने से महिला और उसका बेटा कुचल गए। टायर महिला के ऊपर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मासूम आमत गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाकर ट्रक रुकवाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सुनगढ़ी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। हादसे के दौरान घटनास्थल से गुजर रहे किसान नेता धर्मेंद्र चौहान ने अपनी निजी गाड़ी से घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष नरेश कुमार त्यागी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JBgVfPu
Leave a Reply