पीलीभीत में किसानों पर फायरिंग, बीकेयू जिलाध्यक्ष घायल:हमले में चार राउंड गोली चली, बाहरी धान रोकने पर हमला
पीलीभीत के सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र में बुधवार रात गढ़वाखेड़ा पुलिस चौकी के पास किसानों पर फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया।भारतीय किसान यूनियन (चंढूनी) के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह इस दौरान धान क्रय में बाहरी जिले की आपूर्ति रोकने को लेकर निगरानी में शामिल थे। इसी दौरान बाहरी जिले से धान लेकर पहुंचे ट्रैक्टर चालक ने चढ़ाने की कोशिश की। किसान संगठन ने चौकी के पास टेंट लगाकर लखीमपुर से आने वाले धान पर नजर रखी हुई थी। इसी बीच एक ट्रैक्टर-ट्राली धान लेकर वहां पहुंची। किसान नेताओं का आरोप है कि जब उन्होंने ट्रैक्टर को रोका, तो चालक ने किसानों पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान बीकेयू जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के हाथ की उंगली में गोली लगने से वह घायल हो गए। किसानों का कहना है कि लगातार चार राउंड फायरिंग की गई। लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। देखिए 2 तस्वीरें… किसानों का आरोप- राइस मिलर्स ने कराई साजिश घायल जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि इलाके के दो राइस मिलर्स ने इस हमले की साजिश रची और अपने लोगों को गोली चलाने के लिए भेजा।उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को ही एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बाहरी जिले का धान आने की शिकायत की गई थी।एसडीएम ने किसानों को पुलिस की मौजूदगी का भरोसा दिलाया था, लेकिन घटना के समय कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं था। हमलावरों की तलाश जारी घटना के बाद किसान संगठनों में गहरा रोष है। उनका कहना है कि फायरिंग के बावजूद पुलिस की अनुपस्थिति प्रशासन की गंभीर लापरवाही है। इस बीच थाना सेहरामऊ उत्तरी प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिल चुकी है। हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/miuTyzI
Leave a Reply