पीलीभीत में आम के बाग में मिला शव:व्यक्ति ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, अकेला रहता था

पीलीभीत जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के दौलतपुर पट्टी गांव में एक व्यक्ति का शव आम के बाग में फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान 48 वर्षीय तेजराम के रूप में हुई है। जो बुद्धसेन के पुत्र थे। सुबह के समय ग्रामीणों ने आम के बाग में शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस कर रही मामले की जांच तेजराम अविवाहित थे और अकेले रहते थे। ग्रामीणों के अनुसार, वह शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और कभी किसी विवाद में शामिल नहीं हुए। पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बरखेड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट, परिजनों और ग्रामीणों के बयान के आधार पर लगाया जाएगा। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। यदि जांच में मानसिक प्रताड़ना या अन्य कारण सामने आते हैं, तो उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर