पीलीभीत के घुंघचाई थाने में सिपाही लाइन हाजिर:युवक की पिटाई के मामले में एसपी ने की कार्रवाई

पीलीभीत के घुंघचाई थाने में एक सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह कार्रवाई उदरहा गांव में राशन कोटे की दुकान के आवंटन को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक की पिटाई के आरोप में की गई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। यह घटना सोमवार को उदरहा गांव में निलंबित राशन कोटे की दुकान के आवंटन के लिए आयोजित खुली बैठक के दौरान हुई। गांव निवासी वीरू अपने पक्ष के समर्थन में बैठक स्थल पर पहुंचा था। आरोप है कि गेट पर तैनात सिपाही हरेंद्र कुमार ने उसे मतदान में शामिल होने से रोका। विरोध करने पर सिपाही ने वीरू का मोबाइल छीन लिया और उसे जबरन थाने ले गया। पीड़ित वीरू ने आरोप लगाया कि थाने में सिपाही ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। सिपाही ने शिकायत करने पर फर्जी प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की धमकी भी दी। घटना के बाद आक्रोशित वीरू ने सीधे पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अभिषेक यादव ने तत्काल आरोपी सिपाही हरेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। मंगलवार को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल भी पुलिस अधीक्षक से मिला और पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने घुंघचाई थाना पुलिस से पूरे घटनाक्रम पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। राशन कोटे की दुकान के आवंटन जैसे संवेदनशील मुद्दे पर पुलिस के इस रवैये ने स्थानीय लोगों को भी हैरान कर दिया है। फिलहाल, जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sxltrvB