पीएम मोदी ने की धन धान्य कृषि योजना की शुरुआत:मेरठ में भाकृअनुप संस्थान में कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पूसा से ‘प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना (PMDDKY)’ और ‘पल्स (दलहन) आत्मनिर्भर मिशन’ सहित कई योजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कृषि, पशुपालन, मत्स्य और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों में 42,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 2100 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भाकृअनुप–केंद्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान, मेरठ में आयोजित किया गया, जिसमें मेरठ और आसपास के क्षेत्रों से लगभग 200 किसान और हितधारक शामिल हुए। प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना को देश के 100 कम उत्पादक जिलों में लागू करने की योजना है। किसानों ने प्रधानमंत्री और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री के संबोधन को बड़े उत्साह और ध्यानपूर्वक सुना। कृषि मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि “प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना किसानों की आजीविका को सुदृढ़ करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।” संस्थान के निदेशक डॉ. अशोक कुमार मोहंती ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए किसानों का स्वागत किया और संस्थान की अनुसंधान व विस्तार गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, जिला पंचायत अध्यक्ष, मेरठ श्री गौरव चौधरी ने किसानों से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने और वैज्ञानिक पद्धतियों को अपनाकर कृषि व पशुपालन में आत्मनिर्भर बनने का आग्रह किया। इस दौरान किसानों को संस्थान द्वारा विकसित खनिज मिश्रण और अन्य उपयोगी सामग्री भी वितरित की गई। किसानों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रधानमंत्री की इस योजना को “कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र के लिए मील का पत्थर” बताया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wjxctJB