पीएम मोदी ने किसानों को 42,000 करोड़ की परियोजनाएं दी:कृषि परियोजनाओं का उद्घाटन, बुंदेलखंड की कृषि और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिलेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांदा के रानी दुर्गावती सभागार, विकास भवन में आयोजित जीएसटी उत्सव के दौरान देश भर के किसानों को बड़ी सौगात दी। इस अवसर पर 42,000 करोड़ रुपए से अधिक की कृषि परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया। इन परियोजनाओं में पीएम धन-धान्य कृषि योजना, दलहन आत्मनिर्भरता मिशन और नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजना प्रमुख हैं। इसके अतिरिक्त, कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी 1000 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया गया। डीएम जे. रीभा ने बताया कि अन्नदाताओं का सम्मान और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण सरकार की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार, जिले के किसानों को इन कृषि परियोजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने बताया कि पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई इन योजनाओं से बुंदेलखंड की भौगोलिक परिस्थितियों में कृषि और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि पुराने समय में प्राकृतिक खेती से आर्थिक समृद्धि आती थी। लेकिन आधुनिक खेती और रासायनिक उर्वरकों के अत्यधिक उपयोग ने इसका महत्व कम कर दिया था। मंत्री निषाद ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर प्राकृतिक खेती, सिंचाई संसाधन और पशुपालन को पुनर्जीवित करने के लिए बड़े पैमाने पर परियोजनाएं लागू की जा रही हैं। बुंदेलखंड में 100 साल पुरानी नहर प्रणाली को ठीक कर किसानों को सिंचाई सुविधा दी जा रही है। साथ ही, दो बराज और स्प्रिंकलर सिंचाई योजना के माध्यम से हर खेत तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zFPjeqA