पीएम मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस ने मनाया बेरोजगार दिवस:मथुरा में केक काटकर जताया विरोध, रोजगार और भत्ते की मांग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर कांग्रेस युवा कार्यकर्ताओं ने मथुरा में बुधवार को होली गेट पर विरोध-प्रदर्शन किया। ज़िला युवा कांग्रेस के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने केक काटकर बेरोजगार दिवस मनाया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस एडवोकेट अनाम धन्य तिवारी ने कहा कि मोदी जी का प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए यह अंतिम जन्मदिन होगा, क्योंकि उन्होंने 75 वर्ष की आयु पूरी कर ली है। बीजेपी में अब उनके सेवानिवृत होने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि देश की जनता को मोदी सरकार ने सिर्फ जुमले, बेरोजगारी और अराजकता का माहौल दिया है। तिवारी ने कहा कि जनता अब सड़कों पर उतरकर जवाब देगी। युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष दुर्गेश बघेल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है। बार-बार परीक्षाओं का रद्द होना, पेपर लीक और नियुक्तियों का वर्षों तक लंबित रहना युवाओं के साथ अन्याय है। उन्होंने मांग की कि बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए और लंबित परीक्षाओं को तत्काल पूरा कराया जाए। युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि 2014 में किए गए “हर साल 2 करोड़ रोजगार” देने का वादा पूरी तरह से झूठा साबित हुआ है। पढ़े-लिखे युवा आज केवल निराशा का सामना कर रहे हैं। पीसीसी सदस्य और युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर ने कहा कि मोदी जैसा प्रधानमंत्री देश को कभी नहीं मिला, देश की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है, बेरोजगारी और अपराध चरम पर हैं। विरोध प्रदर्शन में हरीश पचौरी, दीप पाठक, नीरज सनवाल, राजू कुरैशी, विजय सिंह, दिलशाद खान, बंटी अनवर, विकास गौरेला, रवि गणेश, विक्रम और भूपेंद्र सहित कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply