पीएम मोदी के जन्मदिन पर अमेठी में रक्तदान शिविर:प्रभारी मंत्री ने किया उद्घाटन, 75 भाजपा कार्यकर्ता करेंगे ब्लड डोनेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर अमेठी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिले के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे। उन्होंने जिला पंचायत रिसर्च सेंटर में सूचना विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम और रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस रक्तदान शिविर में 75 भाजपा नेता और कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे। भाजपा नेताओं ने सुबह से ही कई स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह और डीएम संजय चौहान उपस्थित रहे। भाजपा जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित, पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश मिश्र और मटियारी गौरीगंज नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक सिंह पचेहरी सहित अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर