पीएम के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा:गौरीगंज में प्रबुद्ध सम्मेलन, विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोगों ने की शिरकत
गौरीगंज स्थित भाजपा जिला कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के तहत प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में चिकित्सा, शिक्षा, व्यापार, खेल, कानून और कृषि क्षेत्र से जुड़े कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। के.के. सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वक्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे सामाजिक, आर्थिक और वैश्विक परिवर्तनों पर चर्चा की। 3 तस्वीरें देखिए… सुधांशु शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘सेवा ही संगठन’ के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया है। मुख्य अतिथि के.के. सिंह ने कहा कि मोदी ने भारत को वैश्विक स्तर पर एक सशक्त राष्ट्र बनाया है। प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की। कार्यक्रम का समापन प्रधानमंत्री मोदी के स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना के साथ हुआ।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply